जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
16 जुलाई 2022

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देगी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ये घोषणा की और कहा कि ‘ द्रौपदी मुर्मू के प्रति हमारा आदर है लेकिन हम यशवंत सिन्हा जी को समर्थन देंगे।’ आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है।

दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस आवास पर “आप” के सभी 11 पीएसी सदस्य की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई थी। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में किसे समर्थन किया जाए इसको लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिड़लान सहित सभी 11 पीएसी सदस्य शामिल हुए थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *