लॉक डाउन -5 में केन्द्र सरकार से मंदिर-मस्जिद खोलने की मांगी इजाजत
जनपथ न्यूज़ पटना :- पटना, 28, मई: दिल्ली, मुंबई और पुणे सहित कोरोना के ज्यादा मामले 11 शहरों में देखे जा रहे हैं। इस बार ज्यादा फोकस 11 शहरों पर होगा जहां देष के 70 प्रतिषत मामले हैं। इन शहरों में मुंबई, पुणे, ठाणे, बेंगलुरू, सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और इन्दौर शामिल है।
प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 1ली जून, 2020 से राज्यों के मंदिरों, चर्चों और मस्जिदों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के लिए अनुमति मांगी है। इस प्रकार देष का यह पहला राज्य है जिन्होंने लाॅक डाउन -5 शुरू होने से पहले ही मंदिरो, मस्जिदों और चर्चों को खोलने की अनुमति मांगी है।
लाॅक डाउन-4 की अविध 31 मई, 2020 को समाप्त होने वाली है। परन्तु कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार 1ली जून, 2020 से दो सप्ताह के लिए लाॅक डाउन बढ़ाने पर विचार कर सकती है। सूत्रों के अनुसार लाॅक डाउन-5 का स्वरूप अलग हो सकता है और लाॅक डाउन-4 की तुलना में सरकार कुछ और अधिक छूट दे सकती हे।
सूत्रों के अनुसार, पटना जिला के जिलाधिकारी कुमार रवि ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर, फ्लाइट अथवा रेल से आने वाले व्यक्तियों को सीधे होम क्वारंटाइ में जाने से संबंधित प्रतिदिन का डाटाबेस तैयार करने और उनके घरों पर विहित पोस्टर लगाने का निदेष दिया है। वैसे व्यक्तियों को जो फ्लाइट अथवा रेल से यात्रा कर सीधे होम क्वेरेंटाइन में जा रहे हैं इसके लिए भी हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य शुरू रखने का भी निदेष दिया है।
जितेन्द्र कुमार सिन्हा