बिहार में फसलों पर टिड्डी का खतरा

जनपथ न्यूज़ पटना :-  28 मई: बिहार में फसलों पर टिड्डी का खतरा से किसानों की मुसीबत बढ़ने वाली हे। राजस्थान, मध्य प्रदेष और उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार में टिड्डियों का हमला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, टिड्डियों का हमला सूबे में अगले दो दिनांे में होने की संभावना जतायी गयी है।

सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि अन्य राज्यों में टिड्डियों की हमला और उससे हुए तवाही को ध्यान में रखकर बिहार में एडवाइजरी जारी की जायेगी। बिहार में किसानों की मक्का, सब्जियों, आम, लीची की फसल इस समय खेतों और बगीचों में है। टिड्डियों के हमला होने से इन सभी फसलों को ज्यादा नुकसान होगा।

सूत्रों के अनुसार, कीट के प्रबंधन को लेकर और बड़े पैमाने पर बगीचों और खेतों में कीटनाषक का छिड़काव आदि करने से संबंधित एडवाइजरी कृषि विभाग जल्द ही जारी करेगा। कृषि विभाग ने किसानों से कहा है कि वे टिड्डियों को लेकर अलर्ट रहें और टिड्डियों को देखते ही विभाग को सूचित करने को कहा है।

सूत्रों ने जानकारी दी कि जिस फसलांें पर टिड्डियाँ बैठती है उस फसल को पूरी तरह नष्ट कर देती है। टिड्डी करोड़ों की संख्या मेंदल में चलती है और इसकी लम्बाई लगभग दो ढ़ाई इंच लंबे होते हैं, जो कुछी हीं घंटों में किसाने के खेत के फसल को बर्वाद कर देता है।

जितेन्द्र कुमार सिन्हा
ब्यूरो प्रमुख

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed