न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Report by: राकेश कुमार
मई 3, 2022
पटना: बिहार में आज यानि बुधवार को ईद की धूम देखी जा रही है। राज्य के सभी मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंच रहे हैं। पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर ईद के मौके पर नमाज अदा कर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान युवा अपने ढंग से ईद मनाते दिखे। ईद को यादगार बनाने के लिए वे सेल्फी लेते भी नजर आए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ईद के मौके पर गांधी मैदान पहुंचे और बिहार सहित देश के लोगों खासकर इस्लाम धर्म के मानने वालों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने ईद के मौके पर सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों की खुशहाली व अमन-चैन, भाई चारा कायम रखने की दुआ मांगी। उन्होंने इस मौके पर कहा, “सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, जो ऐसा नहीं करते हैं वे धार्मिक नहीं कहलाते।”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *