जनपथ न्यूज
रिपोर्टर :- विकास कुमार, सहरसा (बिहार)
Edited by: राकेश कुमार
मई 2, 2022
बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के महादेवमठ गांव के समीप कोसी नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है, सभी बच्चे अपनी चचेरी दादी के दाह संस्कार में गए थे जहां कोसी नदी में स्नान करने के क्रम में बच्चे कोसी नदी में डूब गए जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में तीनों बच्चों को सलखुआ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
मरने वालों में रामचन्द्र प्रसाद सिंह के 12 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार,,वरुण प्रसाद सिंह के 14 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार और 13 वर्षीय सुदर्शन कुमार शामिल है।सभी महादेवमठ गांव रहने वाले थे। घटना से परिवार वालों में कोहराम मच गया है। इस मामले में मृतक के परिजन ने बताया कि अपनी चचेरी दादी के दाह संस्कार में तीनों बच्चे गए थे जहां कोसी नदी में स्नान करने के दौरान उनका पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गए और वह पानी में डूब गए तीनों बच्चों को आनन-फानन में सलखुआ पीएससी लाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल सलखुआ पुलिस ने सभी बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
120 total views, 3 views today