जनपथ न्यूज़ डेस्क/पटना
13 जुलाई 2024
पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है और अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. घटना पटना के खगौल थाना क्षेत्र के मुस्तफ़ापुर की है जहाँ बीती रात शादी समारोह में आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दूल्हे के जीजा और भाई की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद शादी में शामिल कई लोग फरार हो गए. पुलिस वर और वधू पक्ष के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. मृतक जमुई और भागलपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बारात जमुई से आई थी. मृतक गोल्डन सिंह और श्रवण सिंह बताये जा रहे हैं.
खगौल थाना अध्यक्ष ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीती रात्रि लगभग डेढ़ बजे की है खगौल थाना क्षेत्र के रुद्रा मैरिज हॉल में जयमाला के दौरान फायरिंग हुई है, जिसमें दो लोगों की को गोली लगी थी और इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बारात जमुई से आई थी जबकि लड़की वाले बक्सर के थे.
रिपोर्ट: राकेश कुमार