बिहारबेगूसरायब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय जिले के 4 बच्चों में क्रिकेट सिखने का जूनून, बिना अपने परिजनों को बताए क्रिकेट सिखने पहुँच गए दिल्ली! बेगूसराय पुलिस ने चारों बच्चों को किया दिल्ली से सकुशल बरामद

परिहारा थाना अध्यक्ष ऋषिकांत कुमार ने चारों बच्चों को उनके परिजनों सकुशल सौंपा

बेगूसराय: बेगूसराय जिले परिहारा थाना क्षेत्र के 4 बच्चे अचानक गुम हो गए, बच्चों के परिजनो को जब इसकी जानकारी मिली तों उन्होंने इसकी सुचना परिहारा थाना को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए परिहारा थाना प्रभारी ऋषिकांत कुमार ने एक टीम गठित की और एस आई मोहम्मद अकबर को यह मामला सौंपा.

परिहारा थाना प्रभारी ऋषिकांत कुमार ने चारो बच्चों की तस्वीर व्हाट्सएप्प के जरिये दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को दिया. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये चारो बच्चे रलवे सुरक्षा बल को घूमते हुए दिखे. जब इन बच्चों से आर पी एफ ने पूछताछ की तो जानकारी मिली की ये चारो बच्चे बिहार के बेगूसराय जिले परिहारा थाना क्षेत्र के रहने वाले है और इनमें से एक 10 साल का बच्चा अरनव कुमार ने सोशल मीडिया में देखा था कि दिल्ली के ध्यानचंद एकेडमी में बच्चों को क्रिकेट सिखाया जाता है. अरनव ने अपने तीन दोस्तों को इसके बारे में बयाया.

चारो बच्चों में क्रिकेट सिखने का शौक इतना ज्यादा था कि इन्होने बिना अपने परिजनों को बताए बेगूसराय जिले के बखरी रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ा और दिल्ली पहुँच गए. चारो बच्चो के गुम होने की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. बताते चले कि बेगूसराय जिले के परिहारा थाना प्रभारी ऋषिकांत कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए इन बच्चों को सकुशल बरामद कर चारो बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया.

Loading

Related Articles

Back to top button