बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट……..

रिपोर्ट: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
जनवरी 10, 2022

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं और वर्तमान में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा हिंदी में एक ट्वीट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सभी से वायरस के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है। सीएमओ ने ट्विट करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।

बिहार में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सरकार को चिंता में डाल दिया है। वहीं, आम लोग भी कोरोना की पहली और खासकर दूसरी लहर की भयावहता को देखकर इस बार सहमे हुए हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 5022 नए मरीज मिले हैं। इसमें केवल पटना में 2018 मरीज मिले हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *