Reported by: विकास कुमार, सहरसा
Edited by: राकेश कुमार
जनपथ न्यूज
मई 8, 2022
कोसी और मिथिलांचल के लोगों के लिए आज का दिन बेहद ही खास और ऐतिहासिक है क्योंकि 88 सालों के बाद झंझारपुर से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन आज से शुरू कर दिया गया। मात्र 25 रुपए की टिकट में झंझारपुर से सहरसा के बीच लोग यात्रा कर पाएंगे जिससे यात्री में काफी खुशी की लहर देखी जा रही है। आपको बता दे कि इस ट्रेन के परिचालन से कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र की लाखों की आबादी को फायदा होगा। उनका सफर कम समय और खर्च में पूरा हो जाएगा।
स्पेशल डेमू ट्रेन सहरसा पहुंचने के बाद यात्रियों ने अपनी राय रखी और उन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि 88 साल के बाद कोसी और मिथिलांचल के लोगों का सपना पूरा हो सका है। ट्रेन का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब यात्रीयो की परेशानी दूर हो चुकी है। बता दें कि आज से झंझारपुर से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन का शुभारंभ किया गया। दरभंगा, झंझारपुर, लखीसराय स्टेशनों से होते हुए यह ट्रेन सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री ऐतिहासिक दिन को अपने कैमरे में कैद करते हुए नजर आ रहे थे यात्री के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी।