जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: राकेश कुमार
मई 8, 2022
बता दे कि पहले से महंगाई की मार झेल रही देश की आम जनता को शनिवार को एक और जोरदार झटका लगा है। दरअसल, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने से एक बार फिर रसोई पर महंगाई की मार पड़ी है। बता दे कि शुरुआत में 1 मई को कमर्शियल सिलिंडर के दाम 102 रुपये बढ़े थे और आज घरेलू गैस सिलिंडर भी 50 रुपये महंगा हो चुका है और बढ़ी हुई कीमतें आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम ऐसे वक्त में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है।
लगातार इस कदर बढ़ती महंगाई में देश की आम जनता का हाल बेहाल हो गया है। किसी तरह बच्चों को पढ़ाने लिखाने का खर्च उठाने वाले परिवार के मुखिया के कंधों पर बढ़ते दामों से झुक गए हैं। एक तरफ पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों, सब्जियों के बुलंदियां छूते दाम, और बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों से जनता बहुत ज्यादा परेशान है। वहीं अब बढ़े दाम जनता को रोने पर और कमजोर होने पर मजबूर कर रही है।
111 total views, 3 views today