बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम, हथियार लहराते हुए फरार……
न्यूज डेस्क, सहरसा
जनपथ न्यूज
रिपोर्टर :- विकास कुमार, सहरसा (बिहार)
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 13, 2022
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में गोलीबारी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना अंजाम देकर आराम से भागने में सफल हो रहे हैं। ताजा मामला सहरसा सदर थाना क्षेत्र के संजय पार्क के समीप की है जहां काले रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि, गोली शंकर प्रसाद गुप्ता के शरीर में ना लग कर जमीन पर लग गई और वह बाल-बाल बच गए।
यह घटना सहरसा सदर थाना क्षेत्र का है। शंकर प्रसाद गुप्ता, किरण देवी एवं काजल कुमारी के द्वारा बताया जा रहा है कि जब वे लोग कोर्ट से वापस जा रहे थे तभी संजय पार्क के समीप एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा मारने के इरादे से फायरिंग किया गया जिसमें हम लोग बाल-बाल बचे लेकिन मौके से अपराधी फरार हो गए। सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वो मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सदर थाना ले गए और प्रशासन छानबीन मे जुट गई है सोचने वाली बात यह है कि जहां बड़े-बड़े पदाधिकारी बैठते हैं वहां भी अपराधियों को कोई खौफ नहीं रहा है और दिनदहाड़े गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देने में और मौके पर से आराम फरार होने में सफल रहे।