लक्ष्मण झूला पुल का तार टूटने से यात्रियों में हडंकप………
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 3, 2022
ऋषिकेश: अपनी समय के बाद भी खड़े लक्ष्मण झूला पुल का आज एक तार टूट गया जिससे अब पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई। लक्ष्मण झूला पुल का एक तार टूट गया है जिसकी वजह से लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही तत्काल रोक दी गई है।
रविवार की दोपहर लक्ष्मण झूला पुल पर अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब टिहरी व पौड़ी जिले को जोड़ने वाला विश्व विख्यात लक्ष्मणझूला पुल की विंड तार अचानक टूट गई, जिसके टूटने से ही पुल से गुजर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पर थाना प्रभारी रितेश शाह मौके पर पहुंचे और पुल से आने जाने वाले यात्रियों को रोक दिया।
84 total views, 3 views today