राकेश कुमार
जारी हुआ पेट्रोल-डीज़ल का भाव, यहां एक लीटर के लिए 100 रुपये से ज्यादा चुकानी होगी कीमत
तेल कंपनियों ने 26 अप्रैल, 2021 (सोमवार) के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी कर दिया है. इसके पहले अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव में हल्‍की नरमी देखने को मिली है।
पेट्रोल-डीज़ल की नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी होता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल में मामूली गिरावट के बीच घरेलू तेल कंपनियों ने 26 अप्रैल, 2021 (सोमवार) के लिए पेट्रोल और डीज़ल का भाव जारी कर दिया है. आज लगातार 11वां दिन है, जब पेट्रोल-डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके पहले अंतिम बार 15 अप्रैल को कीमतों में कटौती हुई थी. 15 अप्रैल को पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 14 पैसे प्रति लीटर तक सस्‍ता हुआ था. मार्च महीने में भी केवल तीन दिन ही कीमतों में कटौती हुई थी।
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव की बात करें तो इसमें हल्‍की नरमी देखने को मिली है. WTI क्रूड ऑयल का भाव 0.18 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 62.03 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि, ब्रेंट क्रूड के भाव में भी 0.24 फीसदी की गिरावट रही और यह 65.95 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर आ है।
मुंबई में 100 रुपये के पार प्रीमियम पेट्रोल का भाव
इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में प्रीमियम पेट्रोल का भाव अब भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार है. हालांकि यहां सामान्‍य पेट्रोल और डीज़ल का भाव क्रमश: 96.83 रुपये और 87.81 रुपये प्रति लीटर है. इसी प्रकार राजधानी में आज प्रति लीटर पेट्रोल के लिए 90.40 रुपये और प्रति लीटर डीज़ल के लिए 80.73 रुपये खर्च करना होगा.
हर लीटर पेट्रोल और डीज़ल पर कितना देना होता है टैक्‍स?
बता दें कि अलग-अलग राज्‍यों में पेट्रोल और डीज़ल के भाव में अंतर केंद्र सरकार और वहां की सरकारों द्वारा लगाए टैक्‍स व ढुलाई के दाम की वजह से अलग-अलग होता है. पेट्रोल और डीज़ल की खुदरा बिक्री केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार क्रमश: 60 रुपये और 54 रुपये प्रति लीटर तक वसूलती हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल के हर लीटर पर 32.90 रुपये और डीज़ल पर 31.80 रुपये का टैक्‍स वसूली है.
पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 90.40, 80.73
मुंबई 96.83, 87.81
कोलकाता 90.62, 83.61
चेन्‍नई 92.43, 85.75
नोएडा 88.79, 81.19
बेंगलुरु 93.43, 85.60
हैदराबाद 93.99, 88.05
पटना 92.74, 85.97
जयपुर 96.77 89.20
लखनऊ 88.72, 81.13
देश में पेट्रोल और डीज़ल का भाव अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव के आधार पर तय होता है. तेल कपंनियां पिछले 15 दिन के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के भाव को ट्रैक करती हैं और इसके बाद ही वे घरेलू बाजार के लिए ईंधन का भाव तय करती हैं. इसके अलावा उन्‍हें डॉलर के मुकाबले रुपये को भी ध्‍यान में रखना होता है. तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीज़ल की नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं.
कैसे अपने शहर में पेट्रोल और डीज़ल का भाव पता करें?
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन से एक मैसेज करना होता है और पूरी डिटेल आपको अपने फोन पर मिल जाती है. आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें।
आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा. आप चाहें तो IOC का मोबाइल ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

 114 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *