एपी पाठक :- बगहां अनुमंडलीय अस्पताल को ज्यादा ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता सुनिश्चित हों
भारत सरकार के पूर्व एडीजी , बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक सह नेक्स जेन एनेर्जिया के एमडी एपी पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी में जिले के अस्पतालों में उचित मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।साथ ही सेवा में लगे डॉक्टरों और पैरामेडिक स्टॉफ की सुविधाओं का भी सरकार को ध्यान रखने की जरूरत होनी चाहिए।
मरीजों और परिजनों को भावनात्मक सपोर्ट के लिए काउंसलिंग और परामर्श की व्यवस्था होनी चाहिए। कर्मी और डॉक्टर बहुत अच्छा सेवा कर रहें है परंतु उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी है ,इस मद में जिले में एक बृहत रणनीति के तहत सम्यक प्रयास की जरूरत है जिसमे सिविल सोसायटी,सरकार और बुद्धिजीवी लोगों को आगे आने की जरूरत हैं।
ये समय मानवता के अस्तित्व को बचाने की है इसलिए सभी को एक होकर साथ मिलकर काम करने की जरूरत हैं।
बहुतों ने अपनों को खोया है और सारे देशवासी , चंपारणवासी अपने हैं। मिडिया के लोग बहुत अच्छे काम कर रहें है वो लोगों को सजग और जागरूक बना रहें हैं।
उन्होंने कहा कि वो हरसंभव लोगों के मदद का प्रयास कर रहे हैं।सरकार के टीकाकरण योजना में लोगों को लाभ दिलवाने के लिए बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता चंपारण के अलग अलग प्रखंडों में ट्रस्ट के पंचायत स्तर के कार्यकर्ता 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रोत्साहित कर रहें हैं।ट्रस्ट के कार्यकर्ता स्वास्थ कर्मचारियों और लोगों के बीच सेतु का काम कर रहे हैं।
एपी पाठक चंपारण के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर पल पल की जानकारी लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से लोगों की भरपुर मदद की निवेदन भी कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *