मंजुबाला पाठक

सरकार चंपारण के अस्पतालों में समुचित व्यवस्था करें 

बिहार सरकार की अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज में समुचित व्यवस्था नहीं हैं।

दिन पे दिन अस्पताल प्रशासन और सरकारों की लापरवाही उजागर हो रहीं हैं।

एक तो बिहार सरकार के मुखिया कॉविड के समुचित ईलाज की बात कर रहें है और दुसरी ओर जगह जगह महामारी एक्ट का पुरजोर उलंघन हो रहा है। अस्पताल प्रशासन और स्थानीय इकाई सब कुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया हैं। जगह जगह भय का माहौल है। पश्चिम चंपारण अंतर्गत महारानी कुंवर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था बहुत ही दयनीय है। इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर बड़े बड़े भवन बना दिए गए है परंतु ना तो बेहतर जांच व्यवस्था है ना ही बेहतर कार्यप्रणाली।

बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा और बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मंजुबाला पाठक ने उक्त संवाददाता से बात करते हुए बताया की इस महामारी में राजनीति करने की जरूरत नहीं है ।सभी को मिलकर साथ काम करने की जरूरत है परंतु सरकार की उदासीनता से उनका हृदय द्रवित हो उठता है।सरकार, जनता और तंत्र सभी को दुरुस्त होकर काम करने की जरूरत हैं। चंपारण गांधी जी की कर्मभूमि है और यहां समाज को नई दशा और दिशा मिली है बस जरूरत है सम्यक रूप से काम करने की जिसके लिए वो बार बार आवाज बुलंद करेगी। इसलिए श्री मति पाठक ने सरकार से चंपारण की अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ व्यवस्था की मांग की हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *