घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में 25 रु और कमर्शियल गैस सिलेंडरों में सबसे ज्यादा 183.50 रु की वृद्धि, बिहार में आज से 983 रुपए में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

राकेश कुमार, जनपथ न्यूज
सितंबर 1, 2021

पटना: देश के अलग-अलग राज्यों सहित बिहार में एक बार फिर से रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है। आज यानि 1 सितंबर से रसोई गैस के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 958 रु थी वो अब बढकर 983 रु हो गई है। घरेलू गैस सिलेंडरों में 25 रु की वृद्धि की गई है वहीं दूसरी ओर नन डोमेस्टिक 5 किलोग्राम वाला छोटे सिलेंडर की कीमत में भी 9 रु की वृद्धि की गई है। पहले यह सिलेंडर 353.50 रु था जो बढकर 362.50 रु हो गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से लोगों के बजट पर खासा प्रभाव पड़ेगा।

घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में जहां 25 रु तक कि वृद्धि हुई है वही कमर्शियल गैस सिलेंडरों में सबसे ज्यादा 183.50 रु की वृद्धि की गई है। 19 किलोग्राम वाली कॉमर्शियल गैस की कीमत जहां पहले 1836 रु थी वो अब बढकर 1909.50 रु हो गई है। होटल और रेस्टोरेंट में प्रयोग होने वाले 45 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत पहले 4584.50 रु हुआ करती थी वो बढकर 4768 रु हो गई है।

घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में पिछले महीने अगस्त में दो बार बढ़ाई गई है। पहले 1 अगस्त को दामो में वृद्धि की गई उसके बाद 17 अगस्त को दाम बढ़ाये गए। घरेलू गैस के साथ कॉमर्शियल गैस के दाम बढ़ने के बाद माना जा रहा है होटल, रेस्टोरेंट के खाद पदार्थ भी महंगे हो सकते हैं। बिहार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के महासचिव रामनरेश सिन्हा ने बताया कि गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव किया गया है जिसका सीधा असर खाद्य पदार्थो की कीमतों पर पड़ेगा।

 114 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *