निगरानी के पकड़ में आया पूर्णिया का भू-अर्जन पदाधिकारी, 1.30 लाख रुपये ले रहा था रिश्वत………..
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 23, 2021
पूर्णिया के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार भारती निगरानी के हत्थे चढ़ गए। रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिए गए। पूर्णिया ऑफिस में बैठकर घूस के एक लाख 30 हजार रुपए गिन रहे थे। पैसों की मिलान कर रहे थे कि कहीं एक-आध सौ कम तो नहीं है तभी पटना से आई विजिलेंस की टीम ने धावा बोल दिया।
भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद भारती की गिरफ्तारी के बाद काफी गहमागहमी का माहौल हो गया। ऑफिस में दूसरे स्टाफ का जमावड़ा लग गया। हर कोई एक नजर ‘साहब’ को देखना चाह रहा था। बिहार के सरकारी ऑफिसों में रिश्वतखोरी कोई नई बात नहीं है। मगर हर कोई पीड़ित नितेश कुमार की तरह साहस नहीं दिखा पाता है।
पूर्णिया से अरविंद भारती को निगरानी की टीम पटना लेकर निकल गई। जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। निगरानी के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मउवार ने कहा कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार भारती एनएच 107 के मुआवजा राशि 31 लाख रुपए देने की एवज में नितेश कुमार से 1 लाख 30 हजार रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी में की थी। जांच के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपों को सही पाया। जिसके बाद ऑफिस से ही अरविंद कुमार भारती को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई।
99 total views, 3 views today