बिहार के बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, आरसीपी ने नीतीश को दिया धोखा; जदयू से ज्यादा बीजेपी की तरफ झुकाव
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 23, 2021
जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जब से केंद्र कैबिनेट में शामिल हुए तब से ही दावा किया जा रहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को धोखा दिया है। हालांकि आरसीपी और सीएम नीतीश कुमार कई बार साफ़ कर चुके हैं कि उन दोनों के बीच में रिश्ते सामान्य है । परंतु अब वर्तमान में बीजेपी विधायक और सीएम नीतीश कुमार के करीबी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने RCP के ऊपर नीतीश को धोखा देने का आरोप लगाया है और अब सीएम को हिदायत दी है कि वह काफी सोच-समझकर जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी भी नेता को बनाए।
खबरों के अनुसार ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने अपने बयान में कहा कि आरसीबी की हरकतों को देखकर लगता है कि उनका झुकाव जेडीयू से ज्यादा बीजेपी की ओर है। नीतीश कुमार ने आरीसीपी सिंह को एक अधिकारी से केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाया उसके बाद भी उनका झुकाव सत्ता की तरफ है। नीतीश कुमार हीं ऐसे शख्स हैं जिन्होंने एक पीएस को इतना आगे बढ़ाया। दूसरे किसी नेता से यह संभव नहीं था। लेकिन जब नीतीश ने केंद्र कैबिनेट में शामिल होने की सारी जिम्मेदारी RCP को दे दी थी, तो आरसीपी ने खुद का नाम उम्मीदवारों में शामिल कर लिया।
साथ ही बीजेपी नेता ये भी दावा किया कि कई लोग जदयू मे रहकर सीएम नीतीश की टांग खिंचाई करते हैं, जबकि उन्हें बनाने वाले खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है।
वहीं बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि सीएम नीतीश कुमार के साथ धोखा हो रहा है। इसलिए वह सीएम से सिर्फ इतना कहना चाहेंगे कि आगे अगर वह किसी को भी जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए तो काफी सोच-समझकर बनाए। साथ ही ज्ञानेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि वह भले ही किसी भी पार्टी में रहे, लेकिन वह हमेशा सीएम नीतीश कुमार के शुभचिंतक रहेंगे।
84 total views, 3 views today