न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Reported & Edited by: राकेश कुमार
मार्च 17, 2022
पटना: कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बिहार में भी टैक्स फ्री कर दी गई है।
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में वित्त मंत्री सह बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसकी घोषणा की। बिहार विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद संजय मयूख ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाते हुए कहा कि कई राज्यों में फिल्म को कर मुक्त कर दिया गया है। बिहार सरकार को भी इसे कर मुक्त करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।
वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस फिल्म की चर्चा सभी जगहों पर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी चर्चा की है। उन्होंने भाजपा के सदस्यों को भरोसा दिया कि इस बारे में अधिकारिक तौर पर बैठक कर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी।