न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
रिपोर्ट: जनपथ न्यूज प्रतिनिधि
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 18, 2022
पटना सिटी: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बढ़ते अपराध को देख पुलिस बदमाशों पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी है। ताजा मामला पटना सिटी के खजेकला इलाके का है। पटना सिटी के खाजेकलां थाना की पुलिस ने गुरुवार को मच्छरहट्टा स्थित काले हनुमान मंदिर के पास से 1 अपराधी को एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया।
खाजेकला थाना प्रभारी राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मच्छरहट्टा स्थित काले हनुमान जी के मंदिर के समीप एक युवक लोडेड पिस्टल के साथ अपराध की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ काले हनुमान जी के मंदिर के समीप पहुंचकर एक युवक को वहां घूमते देखा। पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से उस युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कमर से आटोमैटिक पिस्टल, दो गोली व एक खोखा बरामद किया। युवक की पहचान 21 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह वार्ड 56 में नगर निगम का वाहन चलाता है। युवक ने बताया कि पहले भी अगमकुआं थाना से आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार से पुलिस अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

 117 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *