जनपथ न्यूज़ डेस्क
19 फ़रवरी 2025
बीते कई दिनों से दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की चर्चा गर्म थी. दिल्ली में मुख्यमंत्री पद को लेकर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है.
भारतीय जनता पार्टी ने महिला विधायक रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है और उन्हें दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. रेखा गुप्ता वर्तमान दौर में बीजेपी की एकलौती महिला सीएम होंगी. वह 20 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. रेखा गुप्ता के अनुभव और संगठन में मजबूत पकड़ को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रेखा गुप्ता ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को करीब 30 हजार वोटों से हराया था. वह दिल्ली नगर निगम में तीन बार पार्षद रह चुकी हैं.