कंकड़बाग में दिनदहाड़े हुई मुठभेड़, अपराधियों की तरफ से पुलिस पर की गई फायरिंग, पांच मंजिले मकान में घुसे 5-6 अपराधी, 5 थानों की पुलिस, STF कमांडो ने मकान को घेरा, 4 अपराधी गिरफ्तार

जनपथ न्यूज़ डेस्क
19 फरवरी 2025
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित राम लखन पथ इलाके में अपराधियों और पुलिस के बीच मंगलवार दोपहर मुठभेड़ हो गई. बदमाशों द्वारा फायरिंग की बात सामने आते ही अभियान और तेज हुआ. बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ हथियार से लैस कमांडो भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पुलिस को आते देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी लेकिन खुद को घिरते देख अपराधी एक 5 मंजिला मकान में घुस गए.
पुलिस के वरीय अधिकारियों ने घर में छिपे बदमाशों से सरेंडर करने की अपील की. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फिर से फायरिंग कर दी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक निजी मकान से अपराधियों ने पिस्टल से पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. इसके बाद कई थानो की पुलिस, एसटीएफ हथियार से लैस कमांडो ने पूरे मकान को घेर लिया और हथियार से लैस कमांडो बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ बिल्डिंग में प्रवेश किया. घर से जुड़े सभी गलियों की पुलिस ने घेराबंदी कर दी, ताकि अपराधी कहीं से भी भागने ना पाएं और साथ ही सभी जगहों पर पुलिसकर्मी हथियार के साथ तैनात थे.
मकान में छिपे बदमाशों को काबू करने की कोशिश में बिहार पुलिस की STF के साथ-साथ पांच थानों की पुलिस लगी. करीब ढाई घंटे तक लगातार चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, आशंका जताई जा रही कि कुछ बदमाश मौके से भाग भी चुके हैं. जिसकी धरपकड़ में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पटना SSP अवकाश कुमार ने बताया, पुलिस रामलखन सिंह पथ इलाके में जमीन विवाद मामले की जांच के लिए पहुंची थी. इसी बीच अपराधियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई. फायरिंग करते हुए बदमाश मकान में चले गए. बिल्डिंग में आम नागरिक भी थे इसलिए पुलिस ने बहुत ही धैर्यपूर्वक काम किया. पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई. ढाई घंटे बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को हिरासत में लिया.
पटना एसएसपी ने यह भी बताया कि ऐसा लग रहा है कि कुछ अपराधी भागने में सफल हुए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए हम छापेमारी कर रहे हैं. अभी स्थिति यहां सामान्य है. आगे की पूछताछ की जा रही है.

पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट