जनपथ न्यूज़ डेस्क
17 फरवरी 2025
पटना: पटना के गर्दीनीबाग धरना स्थल पक़र 70वीं बीपीएससी एग्जाम के अभ्यर्थी लगभग 2 महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन बीपीएससी ने अभी तक अभ्यर्थियों की बात नहीं सूनी इसलिए छात्र आज भी यहां हजारों की संख्या में मौजूद रहे. छात्रों की मांग है कि हमारी बीपीएससी री एग्जाम हो ताकि हम भी इस राज्य के विकाश कुछ में योगदान दे।
छात्रों का कहना है कि हम लाठी भी खाएंगे, जेल भी जायेगे और अगर जरूरत पड़ी तो आत्मदाह भी करेंगे लेकिन बीपीएससी से अपनी मांग लेकर रहेंगे। मौके पर खान सर, रहमान सर भी पहुंचे और छात्रों को मनोबल बढ़ाया और छात्रों को कहा हम सरकार से अपनी मांग लेकर रहेंगे। इन छात्रों की पुकार सुननी होगी जो बिना खाए पिए यहां बैठे हैं फिर भी यहां की निक्कमी सरकार अपने घर के छात्रों पर दया दृष्टि नहीं दिखाती।
खान सर ने यह भी कहा कि हमे जानने वाले जो केरल में, महाराष्ट्र में है,उसको हमारा दर्द दिख रहा है लेकिन जो भी बिहार में है,उसको हमारा दर्द नहीं दिख रहा है। जब रहमान सर से सवाल किया की यहां पर छात्रों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक भीड़ और बढ़ेगी।
सरकार से विनम्र विनती है की हमारी मांग सुन लें और इन छात्रों का री एग्जाम ले लें।
पटना से पियूष कुमार की रिपोर्ट