जनपथ न्यूज़ क्राइम डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
17 फरवरी 2025

पटना: पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने सोमवार को पूरे जिले के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें सभी सिटी एसपी भी मौजूद रहे. साथ ही मीटिंग में शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार और एसडीपीओ फिजिकली और रूलर क्षेत्र के सभी थानेदार और एसडीपीओ ऑन लाइन माध्यम से जुड़े. सभी थानों के केसों की समीक्षा की गई. एसएसपी अवकाश कुमार ने मीटिंग में सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं. मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

क्राइम मीटिंग मे एसएसपी अवकाश कुमार ने पाया कि कई मामले लंबित हैं जिनके आईओ का ट्रांसफर हो गया है, लेकिन संबंधित केस को थाने में किसी को हैंडओवर नहीं किया गया है. इसके लिए एसएसपी ने लिस्ट बनाकर 500 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

इसके अलावा, मीटिंग में यह भी सामने आया कि कई थाने में मालखाना के चार्ज में वही अफसर हैं, जिनका तबादला हो गया है. अधिकारी देना भी चाहता है तो कोई अधिकारी चार्ज लेना नहीं चाहता. जिससे मालखाना का रख रखाव या उसमें जब्ती या निकासी का मेंटेनेंस ठीक ढंग से नहीं हो पाता है. इसके लिए एसएसपी ने आदेश दिया है कि थानेदार खुद मालखाना का प्रभार लें या थाने के किसी पुलिस अधिकारी को मालखाना का प्रभार लेने को कहें.

इस क्राइम मीटिंग में यह भी बात सामने आई कि पटना जिले में 80 कुर्की के मामले लंबित पड़े हैं. कोर्ट ने कुर्की का वारंट भी जारी कर दिया है. 7 दिनों में इस वारंट की तामील करने का आदेश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया गया है. एसएसपी ने समीक्षा में पाया कि दिसंबर के मुकाबले जनवरी में अपराध में कमी आई है. इसमें हत्या, चोरी, बाइक चोरी या अन्य अपराध में कमी आई है.

Loading

You missed