डेढ़ साल पहले शुरू किया था राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी का बिजनेस, हर दिन होती थी 6-8 लाख रुपए की कमाई.……..

राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 21, 2021

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने और पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद कई अहम खुलासे किए हैं। मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुंद्रा का बिजनेस और अच्छा चल रहा था। उनकी एक दिन में 6-8 लाख रुपए तक बिजनेस हो रहा था।

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के कमिश्नर मिलिंद भारम्बे ने कहा कि राज कुंद्रा ने महज सिर्फ डेढ़ साल पहले इस बिजनेस की शुरुआत की और ये तेजी से बढ़ रहा था। एक दिन में लाखों रुपए की कमाई हो रही थी। उनकी इस कंपनी में उनके ब्रदर इन लॉ प्रदीप बक्शी की केनरिन लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप है।

मिलिंद भारम्बे ने खुलासा किया कि “पैसों के ट्रांसफर के डॉक्यूमेंट हजारों में चलते हैं। हम सही इनकम की विस्तार से जांच कर रहे हैं। इसे गलत तरीके से पैसा कमाने में ही गिना जाएगा। अब तक, हमने अलग-अलग खातों से 7.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

मिलिंद भारम्बे ने आगे बताया कि राज कुंद्रा इस बिजनेस के लिए भारत से वीडियो अपलोड नहीं कर सकते थे इसलिए वह मुंबई में वीडियो शूट करने के बाद वीट्रांसफर से एक फोरेन प्लेटफॉर्म पर भेजते थे और वहां से वीडियो अपलोड किए जाते थे। अश्लील वीडियो से जुड़े सारे कंटेंट उनके ऑफिस में शूट होते थे और इसे लंदन स्थित कंपनी केनरिन लिमिटेड में भेजा जाता था। उनके ब्रदर इन लॉ प्रदीप बक्शी इस कंपनी के मालिक हैं।

 54 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *