पटना पुलिस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का किया भंडाफोड़, इंटरनेशनल कॉल को बना रहे थे लोकल……….

राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 21, 2021

राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले दो लोगों को को गिरफ्तार किया है। एटीएस की मदद से पटना पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार दो भाइयों पर फर्जी तरीके से विदेशों में कॉल करवाने का आरोप है। पकड़े गए आपराधियों का नाम अनिल चौरसिया और सुशील चौरसिया है। आरोपी दोनों भाई फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के माध्यम से लगातार विदेशों में बात किया करते थे। अनिल अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मामले में पहले भी आरोपित रहा है और लंबे समय से फरार था। इसके साथ एक्सचेंज में काम करने वाली चार महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। इस मामले में गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों आरोपितों से थाने में ही पुलिस पूछताछ कर रही है। एटीएस ने इनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किये हैं। एटीएस ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट के आधार पर छापेमारी कर अवैध एक्सचेंज को पकड़ा।

अनीसाबाद गोलंबर स्थित सूर्य मंदिर के पास पतली गली में एडिन ऑयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एजेंसी का ऑफिस था। उसी की आड़ में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही मंगलवार दोपहर एक बजे एटीएस और पुलिस की टीम ने एजेंसी के ऑफिस में छापेमारी की। इस दौरान गिरफ्तार अनिल और सुशील चौरसिया के साथ चार महिलाएं भी एक्सचेंज में थीं। इनका काम विदेशों से आने वाली कॉल को कनेक्ट करना और रिसीव करना था। छापेमारी में कई इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए गए। मौके से एक कार एवं एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *