बिहार दिवस समारोह में शामिल 100 से अधिक छात्र खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के शिकार ………
न्यूज डेस्क, पटना
जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 24, 2022
पटना: पटना से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार दिवस समारोह का मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया था और समापन 24 मार्च को राज्यपाल फागू चौहान द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में राज्य भर से स्कूली छात्रों को आमंत्रित किया गया था। बिहार दिवस समारोह के दौरान दोपहर का भोजन करने के बाद बेचैनी की शिकायत करने पर 100 से अधिक स्कूली छात्र बीमार हो गए है। करीब 15 छात्रों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य छात्रों का इलाज गांधी मैदान स्थित स्वास्थ्य शिविर में कराया जा रहा है।
135 total views, 3 views today