बिहार विधानसभा में शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक 2022 पारित……
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 30, 2022
पटना: बिहार विधानसभा में बुधवार को बिहार मद्य निषेध और उत्पाद विधेयक, 2022 पारित किया गया। बिल में शराब के सेवन के लिए सजा का प्रावधान है। नए विधेयक के पास हो जाने से राज्य सरकार को इस श्रेणी के अपराधों के लिए दिए जाने वाले दंड को निर्धारित करने का विशेषाधिकार मिलेगा। पहले ये अधिकार कोर्ट के पास था। बता दें कि राज्य में कोर्ट और जेल में बढ़ते हुए दबाव को देखते हुए सरकार साल 2021 के अंत से ही कानून में संशोधन की तैयारी में थी और इसी क्रम में आज इसे मूर्त रूप दिया गया है।
नए कानून के तहत इस तरह के मामलों में सुनवाई एक साल के अंदर पूरी करनी होगी। भारी संख्या में पुलिस अगर अवैध शराब पकड़ती है तो पुलिस को अधिकार होगा की वो शराब का सैंपल रखकर बाकी बची शराब नष्ट कर दे। पुलिस को ऐसा करने के लिए कलेक्टर से अनुमति की जरूरत नहीं होगी।
बता दें कि शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक 2022 में बिहार सरकार शराब की जब्ती, तलाशी व शराब नष्ट करने का निर्देश जारी करेगी। शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक 2022 में दंडनीय सभी अपराध धारा-35 के अधीन अपराधों को छोड़कर सुनवाई विशेष न्यायालय द्वारा की जाएगी। ऐसे मामलों के अधीन गिरफ्तार व्यक्ति जो अभी भी जेल में हैं, उन्हे रिहा कर दिया जाएगा. हालांकि, उसे छोड़ा तब ही जाएगा अगर वह धारा 37 में उल्लिखित कारावास की अवधि पूरा तक चुका होगा।
102 total views, 3 views today