जियो-बीपी दे रहे हैं पेट्रोल पंप डीलर बनने का मौका, ​जानिए कैसे करे अप्लाई……..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 4, 2022
अगर आप पेट्रोल पंप डीलर बनना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। जियो-बीपी आपको रिटेल आउटलेट डीलर बनने का दे रहे है। जियो-बीपी ने अपने पहला मोबिलिटी स्टेशन अक्टूबर 2021 में शुरू किया था। जियो-बीपी ग्रोथ एंटरप्रेन्योर्स की तलाश में है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों की जिनके पास म्यूनिसिपल लिमिट्स/शहरी इलाकों, नेशनल/स्टेट हाइवेज के आसपास खुद की जमीन है। जियो-बीपी रिटेल आउटलेट पर ग्राहकों को एक्टिव टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूल, सीएनजी, ईवी चार्जिंग, बैटरी स्वैप सॉल्युशंस, कन्वीनिएंस स्टोर्स और कैफे, एक्सप्रेस ऑयल चेंज की सुविधा मिलती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी के बीच का जॉइंट वेंचर ‘रिलायंस ​बीपी मोबिलिटी लिमिटेड’, जियो-बीपी ब्रांड नेम के तहत ऑपरेट करता है।
जियो-बीपी रिटेल आउटलेट डीलर बनने के लिए https://partners.jiobp.in/ पर विजिट करके ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट’ को सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह एक फॉर्म है, जिसमें नाम, राज्य, जिला, लोकेशन, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी विभिन्न जानकारियां भरनी होंगी। आवेदक चाहें तो jiobp.dealership@jiobp.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। या फिर वॉट्सऐप नंबर 7021722222 पर ‘Hi’ लिखकर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *