जेडीयू नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान, जनसंख्या नियंत्रण जरूरी लेकिन सरकार को कानून बनाकर आगे नहीं बढ़ना चाहिए…………

राकेश कुमार
जुलाई 14, 2021

जेडीयू के प्रमुख नेता केसी त्यागी ने कहा है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है लेकिन कानून बनाकर इस दिशा में आगे बढ़ना सही नहीं होगा। बिहार से राज्‍यसभा सांसद रह चूके त्‍यागी ने कहा कि 2020 में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने हलफनामा दिया जिसमें कहा गया था कि भारत में जनसंख्या पिछले 100 साल में पहली बार कम हुई है, फर्टिलिटी रेट घटी है और अलग से जबरदस्ती कानून बनाना आवश्यक नहीं है।

जैसा कि आपलोगो को ये पता होगा की इससे पहले जेडीयू के एक और दिग्‍गज नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी इस मसले पर बिहार सरकार का रुख साफ कर दिया है। नीतीश ने कहा था कि देश की जनसंख्‍या को केवल कानून बनाकर नियंत्रित नहीं किया जा सकता, इसके लिए और भी उपाय करने होंगे। क्‍या देश में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जनसंख्‍या नियंत्रण कानून की जरूरत आ गई है, इस बारे में पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, ‘एक बात हम साफ साफ कह रहे, जो राज्‍य जो करना चाहे करें लेकिन हमारा मानना है कि जनसंख्‍या को केवल कानून बनाकर नियं‍त्रित नहीं किया जा सकता।’ उन्‍होंने कहा कि आप चीन को ही देख लीजिए, एक से दो किया, अब दो के बाद क्‍या हो रहा है। आप किसी भी देश का हाल देख लीजिए। यह सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो इतनी जागृति आती है कि प्रजनन दर अपने आप कम होती है।’ उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि 2040 तक यह वृद्धि नहीं रहेगी। हमारी सोच साफ है कि इसे कैसे कम कर सकते हैं। यह बात सभी समुदायों पर लागू होती हैं। यदि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो प्रजनन दर में कमी लाई जा सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *