नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हुए सम्मानित

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 13 जुलाई ::

पटना में नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को 13 जुलाई (मंगलवार) को पटना जिला के बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सम्मानित किया। उक्त जानकारी देते हुए संघ के सचिव श्रीकान्त मौआर ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरुण कुमार मिश्र ने संघ के पदाधिकारियों को विनम्रता के साथ आश्वासन दिया कि सभी शिक्षकों की समस्याओं समुचित समाधान किया जायेगा, इसके लिए शिक्षकों को भी समस्याओं को मेरे संज्ञान में लाना होगा।

उक्त अवसर पर दोनों पदाधिकारियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में संघ के प्रदेश महासचिव डॉ भोला पासवान, जिला सचिव श्रीकान्त मौआर, पटना महानगर अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सचिव सूर्यकांत गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष उदय कुमार, दानापुर अध्यक्ष मोहन पासवान, फुलवारी शरीफ अध्यक्ष नम्रता आनन्द, एवं सचिव गौतम मुनी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे। शिक्षकों में अनुज कुमार, अजय किशोर प्रसाद, बीरेन्द्र सिंह, रामेश्वर पासवान, संदीप राज सोनी, रामा शंकर गुप्ता, अमित कुमार (अध्यक्ष मोकामा), अरविंद, मधुरेन्द्र कुमार मधुप, नन्द कुमार, सुधीर कुमार, एवं राकेश कुमार प्रमुख थे।

 30 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *