जिला मुख्यालय हाजीपुर के अंचलाधिकारी की जनता ने की जमकर फजीहत, तबादले से पहले पहनाई नोटों की माला……

राकेश कुमार
जुलाई 14, 2021

बिहार के वैशाली जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय हाजीपुर के अंचलाधिकारी की जनता ने जमकर फजीहत की है।

जैसा की सभी को मालूम है कि जून के अंत में राज्य के हर विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला हुआ है। 200 से भी अधिक अंचलाधिकारियों का तबादला किया गया है। ऐसे में राघोपुर सीओ नई जगह पदभार ग्रहण करने से पहले लगभग 60 से 70 लोगों के साथ हाजीपुर के अनवरपुर स्थित रेस्टोरेंट में पार्टी करने गए थे, माहौल खुशनुमा था, तभी कुछ लोग जो अंचलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज थे वो वहां आ धमके और उन्हें खींच कर बाहर निकाला और फिर बीच सड़क पर उनकी जमकर फजीहत की। बीचबचाव करने आए लोगों को भीड़ ने किनारे कर दिया। वहीं, सीओ को जबरन सड़क किनारे कुर्सी पर बैठा दिया और लोगो ने बैठाने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई और गले में जबरन नोटों की माला पहना दी।

दरअसल, सीओ पर जमीन दाखिल-खारिज करने के काम में गड़बड़ी करने का आरोप था। इसी बात से नाराज लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। भारी फजीहत के बाद भीड़ से निकले सीओ ने बताया कि सम्बंधित जमीन का पर्चा डीसीएलआर के आदेश पर काटा गया है, इसमें उनका कोई दोष नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *