शराबबंदी कानून पर एनडीए में ही घिर गए सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी ने की कानून वापस लेने की मांग

राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
नवम्बर 24, 2021

पटना: शराबबंदी कानून पर बिहार के सीएम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग में ही घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वे शराबबंदी कानून वापस लें, क्योंकि इससे अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है।

बीजेपी विधायक ने कहा कि यह शराबबंदी कानून अच्छी नीयत से बना था। इसे लागू करने में गड़बड़ी हो गई। शराब माफिया और सरकारी तंत्र के गठजोड़ ने कानून के उद्देश्य को विफल कर दिया है। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि कानून की आड़ में दो दिन पहले राजधानी पटना के एक विवाह समारोह में जिस तरह से छापामारी की गई, वह शर्मनाक और डरावनी भी है।

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर प्रगतिशील कृषि कानून वापस ले सकते हैं तो मुख्यमंत्री शराबबंदी कानून को लेकर जिद न करें।

विधायक ने कहा कि युवाओं का बड़ा समूह तस्करी में संलग्न हो गया है। कुल मिलाकर यह कानून नई पीढ़ी को बचाने के बदले बर्बाद कर रहा है। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में शराब तस्करों से पुलिस मिली हुई है। पुलिस की हामी से ही राज्य में शराब बिक रही है। बेचने वाले के यहां पुलिस ने नहीं जा रही और जो इस कार्य से नहीं जुड़ा उसको धमकी दी जा रही है।

मधुबनी के बिस्फी विधानसभा के विधायक बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार के चौथे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी के किसान कानून की तरह सीएम को भी शराबबंदी को वापस ले लेना चाहिए। हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि शराबबंदी हम लोगों पर भारी पड़ रही है। विधायक ने कहा कि नीतीश विकास पुरुष हैं लेकिन यह तंत्र उन्हें फेल कर रहा है। ऐसे में कानून वापस कर लिया जाए और शराब पर टैक्स से काम किया जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *