जनपथ न्यूज डेस्क
Edited by: राकेश कुमार
14 जून 2022
पटना: पटना जिले के बख्तियारपुर शहर में एक बार फिर गंगा नदी की धारा पहुंच गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना जिला के बख्तियारपुर और अथमलगोला प्रखंड के घोसवरी घाट ठाकुरबाड़ी, सीढ़ी घाट, मुक्तिधाम घाट होते हुए रामनगर घाट तक पुरानी एवं मृतप्राय गंगा नदी की उपधारा (चैनल) को पुनर्जीवित एवं पुनस्र्थापित करने की योजना का शुभारंभ किया है।इस मौके पर घोसवारी घाट पर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की और गंगा नदी की मुख्य धारा एवं चैनल के बीच बने बांध की मिट्टी को कुदाल से हटाकर मां गंगा की कलकल धारा को चैनल में प्रवाहित कराया।
इस मौके पर घोसवरी घाट पर गंगा आरती का आयोजन भी किया गया। घोसवरी घाट पर गंगा नदी की मुख्यधारा से नवनिर्मित चैनल में गंगा जल प्रवाहित होते ही मुख्यमंत्री ने ताली बजाकर प्रसन्नता व्यक्त की और मां गंगा को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस चैनल के शुरू होने से बख्तियारपुर के लोगों को पूरे वर्ष गंगा तटों पर गंगाजल की उपलब्धता हो सकेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गंगा नदी की पुरानी उपधारा के चंपापुर घोसवरी घाट से रामनगर घाट तक के पुनस्र्थापन एवं सक्रियण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।