जनपथ न्यूज डेस्क, पटना
Reported by: राकेश कुमार
14 जून 2022
पटनाः बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अनंत सिंह 34 महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। हालांकि सजा की बिंदु पर सुनवाई नहीं हुई है, 21 जून को इस पर सुनवाई होगी। उनके घर लदमा से एके-47 और मैगजीन की बरामदगी मामले में न्यायालय ने दोषी पाया है। स्पेशल जज त्रिलोकी दुबे की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. इस वक्त अनंत सिंह भी कोर्ट रूम में थे।
बाढ़ की तात्कालीन एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में 16 अगस्त 2019 को विधायक अनंत सिंह के लदमा स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी। वहां से एके-4, हैंड ग्रेनेड, मैगजीन और कारतूस बरामद किया गया था। इस मामले में अनंत सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई थी। पुलिस ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाहों को पेश किया था। बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान करवाया गया है।