जनपथ न्यूज संवादाता
Edited by: राकेश कुमार
अप्रैल 29, 2022
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से शुक्रवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में बिहार का पूरा राजनीतिक कुनबा जुटा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मांझी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। यहां उन्होंने लाउडस्पीकर पर बैन को लेकर जारी विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार में इन सब चीजों से हमलोग सहमत नहीं हैं. ये सब फालतू चीज है, जिसको जो कहना है कहते रहे हम इन सब से सहमत नहीं हैं।
बता दें कि मांझी की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री अशोक चौधरी, हम नेता दानिश रिजवान, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जमुई सांसद चिराग पासवान समेत कई अन्य नेता शामिल हुए। जबकि आमंत्रण मिलने के बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और तेज प्रताप यादव मांझी की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे।
105 total views, 6 views today