गौतम सुमन गर्जना : पिछले महीने बिहारशरीफ प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख सोनी देवी और उपप्रमुख इंदुबाला के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के बाद खारिज हो गया । पोरई पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामोतार प्रसाद सहित 10 सदस्यों द्वारा प्रमुख उपप्रमुख के खिलाफ तीन मुद्दों को लेकर अविशवास प्रस्ताव लाया गया था । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 6 अगस्त को विशेष बैठक बुलायी गयी | जिसमे से आज 2 ही पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए | अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 8 सदस्यों के नहीं आने के कारण लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया । बिहार शरीफ प्रखण्ड में कुल 27 पंचायत समिति सदस्य है अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 सदस्यों की उपस्थिति जरूरी है । पिछले कुछ दिनों से जिले के लगभग एक दर्जन से अधिक प्रखंडों में प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है । कुछ तो अपनी कुर्सी बचाने के लिए तो कुछ सदस्यों के नाराजगी के वजह से अविश्वास का प्रस्ताव ला रहे है । मगर अब तक जिले में किसी भी प्रमुख या उपप्रमुख की कुर्सी नहीं गयी है |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *