पटना- एंटी कोरोना टास्क फ़ोर्स के अथक प्रयास से,चलो घर चले अभियान के तहत राज्य और केंद्र सरकार के सम्नवाय स्ताथपित कर और अपने प्रयासों द्वारा लॉक डाउन में फंसे बिहार बासियो ,श्रमिकों को लेकर बिहार आने वाली पहली ट्रेन में दरभंगा के 18, मधुबनी के 8, सीतामढ़ी के 78, समस्तीपुर-81, एवं सहरसा के 2 मजदूर शामिल।