जनपथ न्यूज डेस्क
Reported by: गौतम सुमन गर्जना
Edited by: राकेश कुमार
15 मार्च 2023

भागलपुर : बिहार में सड़क हादसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। औसतन हर दिन करीब आधा दर्जन लोगों की मौत सड़क हादसों में हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक बड़ा सड़क हादसा होने की सूचना है। किताब खरीदने जा रहे पिता- पुत्र की इस सड़क हादसे में मौत हो गई है।

*ड्राइवर मौके से फरार*: घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के अमापुर के समीप हाईवा की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर हाईवा को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही इस घटना के बाद भागलपुर कहलगांव मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा है।

*जांच में जुटी पुलिस*: घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा निवासी रवि शंकर निराला अपने 14 वर्षीय पुत्र शुभम शास्त्री को हॉस्टल से लेकर किताब खरीदने बाजार जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही हाईवा ने ठोकर मार दिया। जहां दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर आस- पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में तेजी से जूट गयी है।

Loading

You missed