जनपथ न्यूज़ पटना :- पत्रकार नगर थाने में एक पति ने अपनी पत्नी और एक साल के बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है. मामला गुरुवार की रात 7.30 बजे का है. पत्रकार नगर थाने में दिए गए आवेदन में पीड़ित पति लोकेश कुमार ने बताया कि वह लखिसराय के विकपुर का रहने वाला है. अभी वह अपनी पत्नी खुशी और एक साल के बेटे के साथ पत्रकार नगर थाने के विजय नगर में किराये के मकान में रहता है.
गुरुवार को वह अपनी पत्नी और एक साल के बेटे के साथ बाजार गया था. तभी उसकी पत्नी ने डोसा खाने की बात कही और मुहल्ले के ही नोवेल्टी कॉर्नर के पास चली गई. इसी बीच लोकेश सब्जी लेने लगा. सब्जी लेकर जब वह वापस डोसे की दुकान पर आया तो देखा खुशी और उसका बेटा कहीं नहीं है. आसपास के लोग समेत रिश्तेदारों से उसने पूछताछ की पर खुशी का कोई पता नहीं चला. खुशी का फोन भी नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा है. पीड़ित पति के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
117 total views, 3 views today