जनपथ न्यूज़ : हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद का एक गाना आज रिलीज हुआ हैजो उन्‍होंने भोजपुरी गायिका देवी के साथ गाया है। अब यह गाना वायरल हो रहा है। गाना है – करअ वीडियो कॉल। यह पहली बार हैजब देवी किसी के साथ डुएट गा रही हैं। उनकी आवाज विनय आनंद की आवाज के साथ मास अपीलिंग हैजिससे गाने को श्रोताओं का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है। इस सॉन्‍ग को फ्लाईंग हॉर्सेज म्यूजिक एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 

विनय आनंद की पहचान इंडस्‍ट्री में एक ऐसे अभिनेता की है, जो अपनी हर जिम्‍मेवारियों केा बखूबी निभात हैं।  उनकी यह खूबी इस गाने में भी साफ झलक रही है। तभी उनके फैंस को उनका गाना बेहद पसंद आता है। विनय का पिछला गाना ‘अपन गांव दिखा द’ रानी चटर्जी के साथ था, जिसका जलवा अभी तक यूट्यूब पर बरकरार है। वहीं, अब एक गाना ‘करअ वीडियो कॉल’ आज से सोशल मीडिया के प्‍लेटफॉर्म पर आ चुका है।

इस बारे में विनय आनंद का कहना है कि मेरा यह गाना भी काफी इंटरटेनिंग है, जिसे परिवार के साथ बिना किसी झिझक के हर को आनंद ले सकता है। हमने खूबसूरत सिंगर देवी के साथ इस गाने को बनाया है। देवी भोजपुरी की काफी चर्चित सिंगर है। उनके गाने हमेशा सुरीले और बेहतरीन रहे हैं। यह गाना भी शानदार है। मुझे लगता है कि सॉन्‍ग ‘करअ वीडियो कॉल’ बड़ी हिट होगी।

पिछले गानों की तरह इस गाने को भी विनय आनंद की ही कंपनी फ्लाईंग हॉर्सेज म्यूजिक एंटरटेनमेंट रिलीज किया गया है। गाने का लिरिक्‍स और म्‍यूजिक संतोष पुरी का है। विनय आनंद की पूरी टीम को यह अपेक्षा है कि यह गाना पिछले गानों की तरह सुपर डुपर हिट साबित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed