पश्चिम बंगाल नगरपालिका चुनाव 2022 में टीएमसी ने लहराया अपना परचम, बीजेपी का सूपड़ा साफ……..
न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Edited by: राकेश कुमार
मार्च 2, 2022
पश्चिम बंगाल में 108 नगरपालिका में हुए चुनाव में एक बार फिर टीएमसी का परचम लहरा रहा है। वहीं, बीजेपी का सूपड़ा ही साफ हो गया है। निकाय चुनाव में वोटों की गिनती अभी जारी है। पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव के तहत बुधवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। हाल में निकाय चुनाव के तहत हुए मतदान के बाद आज पश्चिम बंगाल के लिए बड़ा दिन है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को निकाय चुनावों में एकतरफा जीत मिल रही है। अब तक की मतगणना के अनुसार राज्य में ‘दीदी’ की लहर प्रचंड है और 108 निकायों में से 102 पर तृणमूल कांग्रेस को जीत मिल चुकी है, जबकि लेफ्ट ने एक नगरपालिका ताहेरपुर में अपना खाता खोलते हुए जीत हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को 108 नगर पालिकाओं में वोटिंग संपन्न हुई थी, जिसकी गणना बुधवार सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई। मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लगी है। चुनावी दंगल में कुल 2171 वार्डों में 8160 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। मतगणना के शुरू से ही टीएमसी की बढ़त हुई थी और अंत में टीएमसी ने चुनाव में बम्पर जीत हासिल की। इस चुनाव में 31 नगरपालिकाओं में विपक्ष का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया है। इन नगरपालिकाओं में सभी वार्ड में टीएमसी उम्मीदवार की जीत हुई है। कांग्रेस, माकपा और बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो गया है।