ये है बिहार में शराबबंदी कानून; बीजेपी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष का जाम छलकाते वीडियो वायरल…..….
राकेश कुमार
जुलाई 19, 2021
बिहार में कहने के लिए तो शराबबंदी कानून लागू है,लेकिन आए दिन इस कानून की धज्जियां उड़ती रहती है। शराबबंदी के बाद भी शराब के धंधे से जुड़े रहने वाले एवं शराब का सेवन करने वाले की कोई कमी नहीं है। रसूख वाले कई लोग भी जाम टकराने व छलकाने से परहेज नहीं करते।अब इस कड़ी में भाजपा के झंझारपुर जिलाध्यक्ष सियाराम साह का नाम भी जुड़ गया है। शराब के जाम छलकाते इनका एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें इनके साथ दो अन्य लोग शराब के मजे ले रहे हैं। हालांकि, वीडियो में उन दोनों का चेहरा नहीं दिखता, लेकिन भाजपा जिलाध्यक्ष सिगरेट के कश लगाते स्पष्ट नजर आते हैं। सामने टेबल पर शराब की बोतल पानी का जग और ग्लासों में पैग नजर आता है। चखना का भी इंतजाम है। वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष साह अपने एक साथी को शराब से भरी ग्लास उठाने का हाथ से इशारा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में संगीत की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो झंझारपुर जिला भाजपा कार्यालय का ही है। बता दें कि झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल के पास झंझारपुर भाजपा का जिला कार्यालय स्थित है। हालांकि दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस वायरल वीडियो के संबंध में जिलाध्यक्ष सियाराम साह ने इसे विरोधियों की सोची-समझी साजिश बताते हुए बताया कि उनके चेहरे को एडिट कर के जोड़ा गया है। वीडियो को उन्होंने गलत करार दिया है।
वायरल वीडियो की जांच का आदेश झंझारपुर थानाध्यक्ष को दिया गया है। झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि इस बात की भी तहकीकात करने को कहा गया है कि वायरल वीडियो में अन्य दो व्यक्ति कौन बैठे हुए है, उनकी भी पहचान की जाए। झंझारपुर जिला भाजपा कार्यालय का ही वायरल वीडियो है या नहीं, इसकी भी जांच के आदेश दिए गए हैं। इस कार्यालय के केयर टेकर से भी पूछताछ की जाएगी। वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
57 total views, 3 views today