ललन कुमार

जनपथ न्यूज़ :- ऊर्जा विभाग के विभिन्न इकाइयों में काम करने वाले को राज्य सरकार 50 लाख का बीमा कराए

पटना : युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि ऊर्जा विभाग के विभिन्न इकाइयों में काम करने वाले संगठित और असंगठित कोरोना सोल्जरो को राज्य सरकार पचास लाख का बीमा कराए और उनकी मेहनताना दोगुनी करे ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मांग की है कि ऊर्जा विभाग के विभिन्न इकाइयों में काम कर रहे संगठित और असंगठित कामगारों को भी राज्य सरकार 50 लाख का बीमा कराए साथ ही इस आवश्यक सेवा में काम कर रहे खासकर असंगठित कामगारों का मेहनताना दुगुना करे ताकि ये अपने परिवार का भरण पोषण ठीक से कर पाए ।

ललन ने कहा कि ये कामगार लगातार 24 घंटे काम कर रहे है और इन सबको कोरोना के विश्व व्यापि महामारी में भी कोई सुविधा नही मिल पा रही है बावजूद ये आम नागरिकों के हित में अपने जान प्राण को दांव पर रखकर 24 घंटे विधुत आपूर्ति बहाल रखकर अपना फर्ज निभा रहे हैं ।

ललन ने बताया कि इनको ना ही सेप्टी किट और ना ही सेनेटाइजर उपलब्ध हो पा रहे है बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर ये काम कर रहे है । ललन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वो इन सबको जरूरी बचाव उपकरण सामानो के साथ साथ इनको 50 लाख का बीमा कराए ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed