जनपथ न्यूज डेस्क/पटना
Edited by: राकेश कुमार
3 सितंबर 2022
पटना: बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा पर 22 अगस्त को टीईटी अभ्यर्थी पर हुए लाठीचार्ज मामले में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दोषी पाए गए हैं। जांच कमिटी ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। एडीएम पर जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग करने का आरोप रिपोर्ट में लगाया गया है। इस पूरे मामले में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण कन्हैया सिंह से पटना जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की है।
बता दे कि 22 अगस्त को पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी जिसने हाथ में तिरंगा ले रखा था उसकी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जमकर बीच सड़क पर ही लाठी से पिटाई कर दी थी। इस मामले में पटना जिला अधिकारी ने डीडीसी और एसपी सिटी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी।
पटना जिला अधिकारी को कमेटी के द्वारा सौंपे गए रिपोर्ट में मजिस्ट्रेट एडीएम और टीईटी अभ्यर्थियों के अलावा पुलिस अधिकारियों के बयान को दर्ज किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम केके सिंह को शो कॉज जारी कर इस पूरे मामले में अपना जवाब देने को कहा है।
84 total views, 3 views today