दुःखद!भारतीय विधिज्ञ पर्षद के पूर्व अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सूरज नारायण प्रसाद सिन्हा का आज समस्तीपर में निधन हो गया।उन्होंने समस्तीपर अनुमंडलीय न्यायालय से वकालत की शुरुआत करते हुए माननीय उच्च न्यायालय, पटना यहाँ तक कि माननीय उच्चतम न्यायालय में भी वकालत की तथा वरीय अधिवक्ता की श्रेणी को प्राप्त किया।साथ ही अधिवक्ताओं के कल्याण लिए विभिन्न योगदान के साथ अपने अधिवक्ता संघ की राजनीति से लेकर बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्य बनते हुए भारतीय विधिज्ञ पर्षद के सदस्य बने तथा भारतीय विधिज्ञ पर्षद के पहले बिहारी अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त किया।वर्ष 2008 में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति, पटना द्वारा चलाये जा रहे ” कोर्ट फ़ी” आंदोलन में उन्होंने आम अधिवक्ताओं के साथ पटना के कोतवाली थाना में गिरफ्तारी भी दी थी तथा उस आंदोलन को बिहार राज्य विधिज्ञ परिषद की ओर से समर्थन भी दिया था। वकालत के क्षेत्र निम्न न्यायालय से शीर्ष न्यायालय तक सफर कर अधिवक्ताओं के शीर्ष पद एवं उपाधि को प्राप्त करने वाले तथा अधिवक्ताओं एवं आमजन की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरकर संघर्ष करने वाले अपने अभिभावक महान विभूति वरीय अधिवक्ता आदरणीय सूरज नारायण प्रसाद सिन्हा जी के असामयिक निधन से हम पूर्णतः आहत, मर्माहत एवं स्तब्ध हैं तथा परम पिता परमेश्वर उनकी आत्मा की शांति देने एवं उनके आश्रितों को कठिन दुःख सहने की क्षमता देने का निवेदन करते हैं। ऐसे महान आत्मा को कोटिशः नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *