पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को Abhiyan 40 (IAS) दे रहा है सुनहरा मौका, UPSC की निःशुल्क तैयारी हेतु लेगा राष्ट्रस्तरीय मेगा सेलेक्शन टेस्ट

जनपथ न्यूज़ डेस्क
22 सितम्बर 2024

200 छात्र छात्राओं को कराई जाएगी निशुल्क यूपीएससी की तैयारी

अभियान 40(।AS) उठायेगा विद्यार्थियों का खर्चा
रहने के लिए हॉस्टल की भी कराई जाएगी व्यवस्था

गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास फाउंडेशन नई दिल्ली के द्वारा संचालित अभियान 40 आईएएस राज्यभर से चुने गए 200 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निशुल्क यूपीएससी की तैयारी कराएगा इन सभी चयनित विद्यार्थियों को रहने के लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें उचित शैक्षणिक माहौल मिल सकें।

इस बात की जानकारी रविवार को यहां आयोजित प्रेस वार्ता कर जीबीडीआरएफ के सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवम पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने दी उन्होंने बताया कि इसके लिए 24 नवम्बर को राज्यभर में मेगा सलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा जिसमें इच्छुक प्रतिभागी शामिल हो सकते है जो विद्यार्थी सिलेक्शन टेस्ट में सफ़ल होंगे उनके पैरेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15/12/2024 दिन रविवार को संस्थान के 12 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेमिनार में किया जाएगा ।

इस मौके पर बीपीएससी के पूर्व सदस्य प्रो डीएन शर्मा ने कहा की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 23 सितंबर से 26 अक्टूबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा
इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष बिलास कुमार ने बताया की अभियान 40 आईएएस की ओर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पिछले 11 वर्षों से सिविल सर्विसेज की निशुल्क तैयारी कराई जा रही है अभी तक यहां से1000 से अधिक विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर चुके हैं ।

पटना से राकेश कुमार की रिपोर्ट

Loading

Related Articles

Back to top button