न्यूज डेस्क/जनपथ न्यूज
Reported by: विकास कुमार, सहरसा
Edited by: राकेश कुमार
मई 19, 2022
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ्य टोला वार्ड नंबर 28 निवासी अमृत सिन्हा के खाता से ₹86000 की अवैध निकासी करने का मामला सामने आया है।घटना के संबंध में पीड़ित खाता धारक अमृत सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते 10 मई को मेरे खाते से 56 हजार रुपए की निकासी की गई और घटना की जानकारी भारती स्टेट बैंक के टोल फ्री नंबर पर मैंने दिया

इस मामले को लेकर बीते 16 मई को अमृत सिन्हा ने लिखित आवेदन देकर अवैध निकासी किये जाने के मामले से स्टेट बैंक के अधिकारी को अवगत कराया लेकिन कोई संज्ञान नही लिया गया। जिसके बाद 18 मई को पीड़ित खाताधारक अमृत सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज कराने सदर थाना सहरसा पहुंचे है
