अपराधियों का तांडव; सिगरेट व्यवसायी को गोली मारकर करीब 15 लाख रुपये लूटे
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 20, 2021
बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसा लग रहा है जैसे अपराधी बेखौफ हो गए है और हर दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र का है। मालसलामी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर मसूरगंज सराय के नजदीक सोमवार की रात अपराधियों ने सिगरेट और पान मसाला कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया और 15 लाख लूट लिए। चार की संख्या में रहे बदमाश रुपए लूटने के बाद गली के रास्ते पैदल ही भाग निकले। डीएसपी अमित रंजन ने कहा कि जख्मी दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला के रहने वाले सिगरेट और पान मशाला कारोबारी राजेश कुमार कालिया सोमवार की रात मंसूरगंज मंडी के पास दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर रुपए से भरा थैला छीनना चाहा। जख्मी राजेश ने बताया कि सभी युवक पच्चीस से तीस वर्ष के बीच के थे और चेहरे को मास्क से ढंके थे। जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने पहले रिवाल्वर की वट से उनके सिर पर वार कर जख्मी कर दिया और थैला छीनने लगे। इसके बाद एक लुटरे ने पैर में गोली मार दी और थैला छीनकर भाग निकले।
भागने के दौरान लुटेरों ने एक हवाई फायरिंग भी की। थैले में स्टील के दूध वाली केन में पन्द्रह लाख रुपए और दुकान की चाबी थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और खून से लतपथ राजेश को पुलिस की मदद से एनएमसीएच में भर्ती कराया। मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
63 total views, 3 views today