आइए जानते है जनता दरबार में शामिल होने की प्रक्रिया……..
राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 20, 2021
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शामिल होने के लिए बिहार सरकार की आफिशियल वेबसाइट https://jkdmm.bih.nic.in/Jantadarbar/Default.aspx पर जाएं। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री वाले बटन पर क्लिक करें। खुले विंडो में मांगी गई जानकारी (नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, आाधार संख्या, ई-मेल, मोबाइल नंबर आदि) दर्ज कर सबमिट करें। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करें। अब वर्तममान पता व शिकायत दर्ज कर सबमिट कर दें। अगर कोई शिकायत पत्र हो तो उसे पीडीएफ या जेपीजी फार्मेट में अपलोड कर दें।
इसके बाद जिले में प्रशासन जिला प्रशासन कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के बाद जनता दरबार में ले जाएगा।
69 total views, 3 views today